CG News: श्रीलंका में मेडल जीतकर वापस लौटे खिलाड़ियों का लोकभवन में सम्मान, राज्यपाल ने पावरलिफ्टिंग चैंपियंस को सम्मानित किया

श्रीलंका के कोलंबो में नवंबर महीने में विश्वस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ था. इसमें भारत समेत 40 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था.
The athlete who won a medal in the Powerlifting World Championship in Sri Lanka was honoured by the Governor of Chhattisgarh.

श्रीलंका में पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले एथलीट को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने सम्मानित किया.

CG News: श्रीलंका में देश का नाम रोशन करने वाले पावरलिफ्टिंग चैंपियन खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ लोकभवन में स्वागत किया गया. श्रीलंका में भारत के लिए मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों को लोकभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने सम्मानित किया. सभी खिलाड़ी श्रीलंका में विश्वस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में मेडल जीतकर लौटे हैं. राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों को पदक और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.

राज्यपाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने की दी जानकारी

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज लोकभवन में श्रीलंका में आयोजित विश्वस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतकर लौटे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भेंट की. सभी खिलाड़ियों को पदक एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर कोच किशोर महानंद भी उपस्थित रहे. उन्होंने राज्यपाल को खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जानकारी दी.’

श्रीलंका में हुआ था पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

श्रीलंका के कोलंबो में नवंबर महीने में विश्वस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ था. इसमें भारत समेत 40 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था. इसमें भारतीय एथलीट का दमदार प्रदर्शन रहा. यह प्रतियोगिता 28 से 30 नवंबर तक चली थी.

ये भी पढ़ें: CG News: वक्फ सम्पत्तियों को बताने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय, UMEED पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारी

ज़रूर पढ़ें