नहीं रहे Chhattisgarh को हंसाने वाले ‘ब्लैक डायमंड’… हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को हंसाने-गुदगुदाने वाले 'ब्लैक डायमंड' हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
surendra_dubey

पद्मश्री हास्य कवि सुरेंद्र दुबे का निधन

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का ‘ब्लैड डायमंड’ आज इस दुनिया को अलविदा कह गया है. प्रदेश की जनता को हमेशा हंसाने और गुदगुदाने वाले हास्य कवि सुरेंद्र दुबे (Surendra Dubey) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.

पद्मश्री हास्य कवि सुरेंद्र दुबे का निधन

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र दुबे ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उन्हें हार्ट अटैक आया था. ACI अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र दुबे का निधन हो गया.

कल होगा अंतिम संस्कार, कुमार विश्वास हो सकते हैं शामिल

डॉ. सुरेंद्र दुबे का अंतिम संस्कार 27 जून को रायपुर में होगा. शुक्रवार दोपहर देवेंद्र नगर स्थित शमशान घाट पर सुरेंद्र दुबे का अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी शामिल हो सकते हैं.

CM विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि

पद्मश्री हास्य कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर CM विष्णु देव साय ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘छत्तीसगढ़ी साहित्य व हास्य काव्य के शिखर पुरुष, पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे जी का निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. अचानक मिली उनके निधन की सूचना से स्तब्ध हूं. अपने विलक्षण हास्य, तीक्ष्ण व्यंग्य और अनूठी रचनात्मकता से उन्होंने न केवल देश-विदेश के मंचों को गौरवान्वित किया, बल्कि छत्तीसगढ़ी भाषा को वैश्विक पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई. जीवनपर्यंत उन्होंने समाज को हंसी का उजास दिया, लेकिन आज उनका जाना हम सभी को गहरे शोक में डूब गया है. उनकी जीवंतता, ऊर्जा और साहित्य के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों और असंख्य प्रशंसकों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें. ऊं शांति!’

कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

पद्मश्री हास्य कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘छत्तीसगढ़ी भाषा व संस्कृति के वैश्विक राजदूत, मुझे सदैव अनुजवत स्नेह देने वाले, बेहद ज़िंदादिल मनुष्य, कविश्रेष्ठ पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे जी का निधन सम्पूर्ण साहित्य-जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरे हृदय के रायपुर का एक हिस्सा, आपकी अनुपस्थिति को सदैव अनुभव करेगा भैया. प्रिय आशुतोष दुबे जी व पूरे परिवार को ईश्वर इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’

डिप्टी CM विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा ने भी सुरेंद्र दुबे के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने X पर लिखा- ‘सुरेन्द्र जी जीवन भर मुस्कान बांटते रहे, आज आंखें नम कर गए. छत्तीसगढ़ की माटी से लेकर विश्व मंच तक अपनी विशिष्ट कविताओं से पहचान बनाने वाले महान कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों और उनके असंख्य प्रशंसकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. आपकी कविताएं सदैव हमारे हृदय में जीवित रहेंगी. ऊं शांति.’

डिप्टी CM अरुण साव ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने सुरेंद्र दुबे के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने X पर लिखा- ‘हास्य कविताओं के लेखक, छत्तीसगढ़ के विख्यात कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे जी के निधन का समाचार अत्यंत ही दुःखद एवं पीड़ादायक है. उनका जाना पूरे साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनका श्रोता रहा हूं, ये मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना है पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति.’

परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे ओपी चौधरी

हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के निधन के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताया शोक

डॉ. सुरेंद्र दुबे के निधन पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शोक जताते हुए कहा- ‘हर पल मुस्कान बांटने वाला चला गया… छत्तीसगढ़ के रत्न, हमारे प्रिय साथी और जाने-माने हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. अपने तीखे व्यंग्य और हास्य से उन्होंने समाज को गहराई से छुआ है, हंसाया है, वहीं गंभीर विषयों पर सोचने को मजबूर किया है. दुबे जी ने 20 वर्षों तक मेरे साथ लगातार काम किया है, उनमें किसी विषय को समझने, पहचानने और उस विषय को अंतिम परिणीति तक पहुंचाने की अद्भुत कला थी. वे छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान थे, जिनकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति!’

पूर्व CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी डॉ. सुरेंद्र दुबे के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा- ‘पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित, छत्तीसगढ़ के निवासी, हास्य कवि डॉ. सुरेन्द्र दुबे जी के निधन का दुखद समाचार मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को दुःख सहने का सामर्थ्य दे. ऊं शांति.’

ज़रूर पढ़ें