छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! हाई कोर्ट में इस पद के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
हाई कोर्ट में इस पद के लिए निकली भर्ती
Chhattisgarh Employment News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने उच्च न्यायालय में कोर्ट मैनेजर के 22 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें मैनेजमेंट की डिग्री या डिप्लोमा वाले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हाई कोर्ट में मैनेजर के पद पर निकली भर्ती
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर 2025 की रात 11:59 बजे तक है.

परीक्षा की संभावित डेट
इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2026 को संभावित रूप से किया जाएगा. इसलिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को तुरंत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त की जा सके.
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा.
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार (Interview)
शैक्षिक योग्यता
कोर्ट मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिग्री या सामान्य प्रबंधन में उन्नत डिप्लोमा सहित स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
ऐसे करें आवेदन
CGPSC कोर्ट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.
- सबसे पहले https://www.psc.cg.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
- अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और नाम के माध्यम से नया रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपनी शैक्षिक योग्यता, पता, कैटेगरी और अनुभव संबंधी विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें.
- फिर फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित आकार में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें.
- अंत में फाइनल सब्मिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.