Chhattisgarh: निकाय चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर समेत 65 अधिकारियों का ट्रांसफर
महानदी भवन
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. ये बदलाव प्रदेश नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले किया गया है. एक साथ 65 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें राज्य पुलिस सेवा के दो और राज्य प्रशासनिक सेवा के 63 अधिकारी शामिल हैं. सभी अफसरों के तबादले के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
65 अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 63 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. देर रात जारी किए आदेश में स्वास्थ्य मंत्री के OSD संजय मरकाम का नाम भी शामिल है. 3 अधिकारियों का ट्रांसफर निरस्त करते हुए यथावत पादिस्थापित किया गया है, जिसमें शिव कुमार बनर्जी को अपर कलेक्टर बिलासपुर, महेश शर्मा और रमेश कुमार मोर को डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ बनाया गया है.
राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला
राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इनमें दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर का नाम भी शामिल है. उन्हें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का महाप्रबंधक बनाया गया है. इसके अलावा ASP कृष्ण कुमार पटेल को उप परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर और जॉइंट कलेक्टर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के पद बदले गए हैं. कुछ जिलों के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को भी इधर से उधर किया गया है. सभी अधिकारियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई है.
7 IAS और 11 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
कुछ समय पहले ही प्रदेश में 11 IPS और 7 IAS अफसरों के ट्रांसफर हुआ था. 1 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई थी.