छत्तीसगढ़ के ITI कॉलेजों में बड़ा बदलाव, अब प्रदेश में हर साल 10,000 युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक

CG News: मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य के आईटीआई कॉलेजों को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों के अनुरूप विकसित करने की योजना है.
CG News

आई टी आई कॉलेज

CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. इसके लिए राज्य के ITI कॉलेजों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा. इसके लिए गुजरात के तकनीकी संस्थान NAMTECH के मॉडल को अपनाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद प्रदेश में हर साल करीब 10,000 युवा रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग जैसी नई तकनीक सीखेंगे.  

NAMTECH दौरे से मिली प्रेरणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 नवंबर को गुजरात के गांधीनगर स्थित न्यू एज मेकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NAMTECH) का दौरा किया था. NAMTECH को मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई को आधुनिक और व्यावहारिक तरीके से सिखाने के लिए जाना जाता है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का रास्ता दिखाया है, और वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थान बनें, जहां युवाओं को नई तकनीक के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण मिले.

सीएम ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार, तकनीकी ज्ञान और उद्योगों से जोड़ने पर तेज़ी से काम कर रही है. उन्होंने कॉलेज में मौजूद आधुनिक प्रयोगशालाओं और शिक्षण प्रणाली का अवलोकन किया और छात्रों से बातचीत कर उनके अनुभवों को जाना. छत्तीसगढ़ के आईटीआई कॉलेजों में भी ऐसी ही सुविधाएं विकसित की जाएगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कार्यकुशलता भी सीख सकें.  

विकसित होंगे प्रदेश के ITI कॉलेज

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य के आईटीआई कॉलेजों को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों के अनुरूप विकसित करने की योजना है. आने वाले समय में कॉलेजों में डिजिटल ट्रेनिंग और आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी. इससे छात्रों को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा और वे सीधे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे.

हर साल 10 हजार युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक

छत्तीसगढ़ में इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद हर साल करीब 10,000 युवाओं को नई तकनीक और आधुनिक उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे.  इससे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मशीनों, ऑटोमेशन और नई इंजीनियरिंग विधियों को भी समझ पाएंगे. इस तरह उन्हें अच्छे रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे देश के बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए तैयार हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खुले निवेश के द्वार, 8 कंपनियों ने MoU किए साइन, इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में CM साय बोले- प्रचुर मात्रा में है खनिज

विकसित भारत 2047 में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका होगी.” उन्होंने बताया कि युवा छत्तीसगढ़ की ताकत हैं. राज्य अब ऐसे युवाओं को तैयार कर रहा है जो नई सोच और आधुनिक तकनीक के साथ विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ेंगे. 

ज़रूर पढ़ें