खारून नदी को बचाने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना निकालेगी पदयात्रा, 1 से 5 जून तक होगा आयोजन

CG News: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खारुन आजादी पदयात्रा निकालने वाली है. जो एक जून से विश्व पर्यावरण दिवस यानि पांच जून तक चलेगी. ये पदयात्रा सोमनाथ संगम घाट लखना से लेकर महादेव घाट रायपुर तक होगी.
CG News

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना

CG News: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खारुन आजादी पदयात्रा निकालने वाली है. जो एक जून से विश्व पर्यावरण दिवस यानि पांच जून तक चलेगी. ये पदयात्रा सोमनाथ संगम घाट लखना से लेकर महादेव घाट रायपुर तक होगी. इस पदयात्रा में नदी के जल का उ‌द्योगों द्वारा भयावह औ‌द्योगिक दोहन और प्रदूषण मुख्य मुद्दे होंगे.

खारुन नदी को बचाने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना निकालेगी पदयात्रा

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव ने प्रदेश वासियों से पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान करते हुए बताया कि खारून नदी की लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है. नदी क्षेत्र के ही निवासी और संगठन के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता गिरधर साहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नदी के पानी में पहला हक क्षेत्रीय किसानों और ग्रामवासियों का है। कारखाना वालों के नदी की छाती में हजारों फुट गहराई में विशालकाय पंप लगाकर पानी खींचने से निकटस्थ जिलों का भूजल स्तर बुरी तरह से नीचे जा चुका है.

ये भी पढ़ें- सरगुजा में मानव तस्करी: काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को बेचा, परिजनों ने पुलिस से लगी गुहार

1 से 5 जून तक होगा आयोजन

ये पदयात्रा सोमनाथ संगम से रविवार 1 जून को निकलेगी और नदी के किनारे-किनारे बढ़ते हुए निकटस्थ गांवों में पर्यावरण जागरुकता नुक्कड़ सभाएं करते हुए पांचवें दिन महादेव घाट रायपुर में हटकेश्वर महादेव में जलार्पण करते हुए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ही सभा में बदल जाएगी.

ज़रूर पढ़ें