Bihar Election 2025: बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के नेताओं के नाम नहीं, कांग्रेस ने बताया प्रदेश का अपमान, भाजपा का पलटवार
अमरजीत भगत और श्यामबिहारी जायसवाल
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. वहीं बीजेपी ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन इसमें छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता को जगह नहीं मिली है. जिसके बाद प्रदेश में अब नई सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे प्रदेश का अपमान बताया है, तो वहीं भाजपा ने भी पलटवार किया है.
ये छत्तीसगढ़ का अपमान – अमरजीत भगत
बिहार चुनाव के लिए BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के एक भी बीजेपी नेताओं का नाम शामिल नहीं है. जिसको लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. वहीं इसे लेकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधते हुए इसे छत्तीसगढ़ का अपमान बताया है. उन्होंने कहा- ये अपमान NDA को भारी पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लोग इसमें अपना अपमान महसूस कर रहे है. इसका बदला हम सब लोग लेंगे.
ये भी पढ़ें- अमित शाह का दृढ़ संकल्प, सुरक्षाबलों की बहादुरी और शांति की राह पर नक्सली…ऐसे धुल रहे बस्तर के ‘दाग’
बीजेपी बोली- ज्यादा हितैषी ना बने
वहीं कांग्रेस के बयान के पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की इतना हितैषी ना बने. बीजेपी में सम्मान और अपमान वाला शब्द नहीं है. यहां प्रधानमंत्री से लेकर बूथ का कार्यकर्ता सब समान होता है. जिसको जहां में जिम्मेदारी मिलती है, वहां जाते हैं. कोई अपमान या सम्मान वाली बात नहीं है. बीजेपी में जिम्मेदारी तय होती है, जो जिम्मेदारी मिलता है हर कार्यकर्ता उसे निभाता है.