बीजापुर में नक्सलियों ने सरेंडर नक्सली सहित 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, 7 दिन में हुई 5 हत्याएं

CG News: बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत सामने आई है. जहां नक्सलियों ने सरेंडर नक्सली समते 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इस घटना को अंजाम दिया.
Naxal Encounter

नक्सली मुठभेड़

CG News: बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां नक्सलियों ने सरेंडर नक्सली समते 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इस घटना को अंजाम दिया.

नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के यमपुरम गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. इसमें एक सरेंडर नक्सली भी शामिल है. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में शनिवार की आधी रात इस घटना को अंजाम दिया. बीजापुर एसपी ने बताया कि सूचना मिली है, तस्दीक के लिए टीम रवाना की जाएगी.

7 दिन में हुई 5 हत्याएं

इसके पहले भी 18 जून को बीजापुर के पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. जहां नक्सलियों ने एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी के रूप में हुई थी. पिछले 7 दिनों में नक्सलियों ने 5 हत्याएं की है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है NFSU, जिसकी सौगात आज Chhattisgarh को देंगे अमित शाह?

यह बहुत ही निंदनीय – विजय शर्मा

वहीं बीजापुर में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि- यह नक्सलियों का कायराना हरकत है, जो सरेंडर कर रहे हैं उनके परिवार वालों को मारा जा रहा है. जो पुनर्वास कर रहे हैं उनके परिवार वालों को मारा जा रहा है. परिवार वालों लोग कोई गलती नहीं है. यह बहुत ही निंदनीय है.

ज़रूर पढ़ें