Chhattisgarh: नई बहुओं के लिए CM साय का बड़ा ऐलान, इस योजना से मिलेंगे पैसे, बस करना होगा ये काम
महतारी वंदन योजना
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने नई बहुओं यानि शादीशुदा महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत नई बहुओं को भी ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ मिलेगा. उन्हें हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे, क्योंकि हाल फिलहाल में जिन महिलाओं की शादी हुई है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
नई बहुओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ
सुशासन तिहार के दौरान सीएम साय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे. अचानक प्रदेश के मुखिया जब इस गांव में पहुंचे तो गांव में उत्साह का माहौल भी देखने को मिला और लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ पड़े. ग्रामीणों ने आस-पास लगे फूलों से सुन्दर गुलदस्ता तैयार कर उनका स्वागत किया. वहीं प्रदेश के मुखिया ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई.
इसी चौपाल में CM विष्णु देव साय ने नई बहुओं को लेकर ऐलान किया. सीएम साय ने कहा कि नई-नई शादी होने वाली महिलाओं के योजना के फॉर्म फिर से उपलब्ध कराए जाएंगे और उनके फॉर्म भरकर उन्हें भी योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा, ताकि किसी नई बहुओं को भी योजना का लाभ मिले. मुख्यमंत्री ने ग्राम सरपंचों को पीएम आवास के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Chhattisgarh से गुजरने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट
क्या है महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.