रायपुर सूटकेस हत्याकांड मामले में पुलिस ने बरामद की कार, कॉलोनी के गार्ड ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Raipur: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश मिली थी. जहां लाश को कार से ले जाकर सुनसान इलाके में फेंका गया था.
Raipur

हत्या में उपयोग की गई कार

Raipur: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश मिली थी. जहां लाश को कार से ले जाकर सुनसान इलाके में फेंका गया था. जहां कार में ट्रंक लेकर निकलते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. अब पुलिस ने शव फेंकने के लिए उपयोग की गई कार को बरामद कर लिया है.

सूटकेस हत्याकांड मामले में पुलिस ने बरामद की कार

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 23 जून को बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने शव ठिकानें लगाने में उपयोग की गई ऑल्टो कार को बरामद कर लिया है. बता दें कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 से निकलते हुए ऑल्टो कार नंबर CG 04 B 7744 सामने आया था.

कॉलोनी से निकलते दिखी कार

सूटकेस में मिली लाश के मामले में CCTV वीडियो सामने आया है, कि जांच में पता चला है कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से युवक की लाश को बड़ी पेटी में डालकर कार निकल रही है, जिसका गाड़ी नंबर CG 04 B 7700 है. वहीं गाड़ी में लगा ये नंबर प्लेट फर्जी है. डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है.

कॉलोनी के गार्ड ने भी किया खुलासा

वहीं इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से कार निकलते समय मौजूद गार्ड AK टंडन ने इस मामले में कई खुलासे किए, उन्होंने बताया वारदात को अंजाम देने वालों ने कार की एंट्री नहीं की.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर भड़के सचिन पायलट, सबके सामने आकाश शर्मा को कहा ‘वसूलीबाज’

कॉलोनी के फ्लैट में जताई जा रही हत्या की आशंका

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के LIG D-321 में हत्यारों के हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. इसी फ्लैट में लाश को सूटकेस में भरकर सीमेंट डाला गया. यहीं टैंक में लाश वाला सूटकेस रखा गया. इसके बाद इसी टैंक को फिर ऑल्टो कार से कॉलोनी के बाहर ले जाया गया.

सीमेंट से भरे सूटकेस में मिली थी लाश

23 जून को इंद्रप्रस्थ इलाके एक सीमेंट से भरे सूटकेस में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश को सूटकेस में रखकर उसमें सीमेंट भरी गई है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. फिलहाल, इस लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- काशी में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम मोहन यादव और CM साय समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

शव की नहीं हो सकी पहचान

अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान में जुटी हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें