CG News: दिल्ली के भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, CM साय ने फीता काटकर किया उद्घाटन
दिल्ली के भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ पवेलियन में सीएम साय ने की शिरकत.
CG News: दिल्ली के भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ पवेलियन बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान कोसा सिल्क, ढोकरा, हस्तशिल्प और वनोपज उत्पादों ने खरीदारों को खूब आकर्षित किया. वहीं ‘बदलता बस्तर’ डॉक्यूमेंट्री ने सभी का ध्यान खींचा है. पेवेलियन में मिलेट उत्पाद और नया स्टार्टअप मॉडल भी दिखाए गए. कार्यक्रम में कई मंत्री और जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक ने किया मंत्रमुग्ध
नई दिल्ली में 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2025) का आयोजन किया गया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर किया गया था. लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों जैसे गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, पंथी, और करमा प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की विविध सांस्कृतिक पहचान को जीवंत किया.
दीप प्रज्जवलित कर CM साय ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप प्रज्वलन से की. उन्होंने भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ पवेलियन का दौरा कर विभिन्न हस्तशिल्प स्टॉल देखे और कलाकारों और उद्योगपतियों की तारीफ की
‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की गूंज
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की गूंज देश की राजधानी में सुनना हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और जनजातीय परंपराओं को राज्य की ताकत बताया और उन्हें संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कलाकारों के संरक्षण, आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आम जनता को इस सांस्कृतिक संपन्नता और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए छत्तीसगढ़ आने का भी निमंत्रण दिया.