CG Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
सीजी पुलिस कांस्टेबल परिणाम
CG Police Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट(PET) और ट्रेड टेस्ट के परिणाम जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपने नतीजे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. विभाग ने अलग-अलग रेंज और जिलों की सूची जारी की है.
बता दें कि, ये परिणाम लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET) और ट्रेड टेस्ट के आधार पर जारी किया गए है. इस साल बस्तर संभाग के 7 जिलों में 1592 युवाओं को पुलिस की नौकरी मिली है. जिसमें सबसे ज्यादा युवा नारायणपुर के हैं. नौकरी पाने वाले 1592 अभ्यर्थियों में से 464 युवतियां भी हैं.
जारी हुआ परीक्षा का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 9 अक्टूबर को जारी किया गया था. वहीं लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए 17 से 19 नवंबर तक ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था. जिसके बाद आज 9 दिसंबर काे इन दोनों चरणों का परिणाम जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में 50% सीट छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए आरक्षित करने की मांग, चरण दास महंत ने CM साय को लिखा पत्र
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आप अपना परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ सिप्ल स्टेप्स फालों करने होंगे.
- छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक ओपन होने पर आपको मांगी गई डिटेल (Login Credentials) दर्ज करके सबमिट करें.
- जिसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
- डाउनलोड किए गए स्कोरकार्ड से आप अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.