‘क्या मोहन भागवत या संघी गाते हैं वंदे मातरम..?’ भूपेश बघेल के बयान पर मंत्री श्याम बिहारी का पलटवार, बोले- देश से माफी मांगनी चाहिए’
भूपेश बघेल और श्याम बिहारी जायसवाल
Chhattisgarh Politics: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर लोकसभा में इस पर विशेष चर्चा हुई. इस चर्चा और वंदे मातरम को लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत या किसी संघी को वंदे मातरम गाना आता है क्या? उनके इस बयान पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के पदों को काटने का काम तो कांग्रेस ने किया. कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगना चाहिए.
‘क्या मोहन भागवत या संघी गाते हैं वंदे मातरम..?’
पूर्व CM भूपेश बघेल ने वंदे मातरम को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा- ‘मोहन भागवत या किसी संघी को वंदे मातरम गाना आता है क्या? वंदे मातरम कभी गाया है. इसकी शुरुआत ही कांग्रेस अधिवेशन से ही हुई थी. हम निरंतर तब से जब रविंद्र नाथ टैगौर ने इसे गाया था तब से गा रहे हैं. लेकिन BJP के लोग वंदे मातरम गीत कब गाते हैं. जिन्होंने कभी तिरंगा नहीं फहराया वह हमको राष्ट्रवादी सिखाएंगे. वे हमको देश भक्ति के बारे में बताएंगे. आज भी वो बांटने का काम कर रहे हैं.’
किसी भी संघी को वंदे मातरम् आता है क्या? pic.twitter.com/W5a3HsvJhE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2025
उन्होंने आगे कहा- ‘जिस बंगाल की धरती पर बंकीमचंद्र चटोपाध्याय ने यह राष्ट्रगीत लिखा और रविंद्रनाथ टैगोर ने पहली बार गाया, वहां उसी बंगाल में यह मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. तो ये बांटने वाला काम तो इन्होंने किया.’
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार
भूपेश बघेल के इस बयान पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘भूपेश बघेल संघ गीत गा रहे हैं यह अच्छी बात है. उन्हें हर सुबह नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाना चाहिए. मोहन भागवत से वंदे मातरम सुनना है तो उनके पास जाएं. संघ की शाखा में जाकर प्रार्थना सीखना चाहिए. हर भारतीय को संघ की शाखा में जाना चाहिए. वंदे मातरम के पदों को काटने का काम तो कांग्रेस ने किया. कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगना चाहिए.’