Chhattisgarh: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 30 सितंबर तक नहीं कराया ये काम तो नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

CG News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर है. जहां राशन कार्ड धारियों से अपील की गई है, कि वे 30 सितंबर तक KYC का काम पूरा करा लें. जो लोग केवाईसी नहीं कराएंगे उनका राशन बंद भी किया जा सकता है.
Chhattisgarh news

राशन(File Image)

CG News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर है. जहां राशन कार्ड धारियों से अपील की गई है, कि वे 30 सितंबर तक KYC का काम पूरा करा लें. जो लोग केवाईसी नहीं कराएंगे उनका राशन बंद भी किया जा सकता है.

राशन कार्ड धारक 30 सितंबर तक करा लें KYC

केंद्र सरकार के निर्देशों पर राज्यभर में राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है. राजधानी रायपुर में बीपीएल और एपीएल के 2 लाख से ज्यादा राशन कार्ड हैं. इसमें अभी भी करीब 20 फीसदी लोगों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है. ऐसे लोगों को बार-बार सूचना देने के साथ ही चेतावनी भी दी गई है. इसके बावजूद लोग सत्यापन कराने नहीं आ रहे हैं.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

KYC नहीं कराया तो नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

राशन दुकानदारों से कहा गया है जिन लोगों का अब तक सत्यापन नहीं हुआ है, उनके घर जाकर उन्हें सत्यापन के लिए बुलाएं. ऐसे सभी लोगों को बताया जाए कि एक तय समय के बाद केवाईसी के बिना राशन नहीं मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें