छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड e-KYC का समय खत्म, 20% लोगों ने नहीं कराया सत्यापन, कट जाएगा लिस्ट से इनका नाम!
सांकेतिक तस्वीर
CG Ration Card KYC: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश में राशन कार्ड सत्यापन की समय सीमा समाप्त हो गई है. इसके बाद भी अभी 20 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपना सत्यापन नहीं कराया है. खाद्य संचालनालय की ओर से सभी लोगों काे 25 अक्टूबर तक सत्यापन करने के लिए कहा गया था, लेकिन केवल रायपुर जिले में ही करीब 20 फीसदी लोगों ने अभी तक सत्यापन नहीं कराया है. ऐसे में अब इन लोगों का नाम राशन कार्ड के हितग्राहियों की लिस्ट से हट सकता है.
4 लाख से अधिक लोगों का सत्यापन बाकी
रायपुर जिले में कुल 6 लाख 48 हजार 464 राशन कार्ड रजिस्टर्ड हैं. इन राशन कार्ड धारकों में 22 लाख 26 हजार 521 सदस्य पंजीकृत हैं. खाद्य विभाग के मुताबिक पंजीकृत सदस्यों में से करीब 18 लाख 7 हजार 52 लोगों ने राशन कार्ड का e-KYC कंप्लीट कर लिया है. वहीं, 4 लाख 19 हजार 469 पंजीकृत सदस्यों ने अब तक e-KYC नहीं कराई है.
e-KYC नहीं तो कट सकता सूची से नाम
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बार-बार की सूचना के बावजूद ये लोग राशन दुकानों में जाकर बायोमैट्रिक निशान नहीं दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में खाद्य विभाग, e-KYC ना कराने वाले लोगाें से सख्ती अपनाएगी. जिन लोगों का e-KYC कंप्लीट नहीं हुआ है उनका नाम ऑनलाइन सूची से काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh में आज से शुरू हो रहा SIR, अगर आपके पास नहीं हैं ये दस्तावेज तो कट जाएगा नाम
जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 25 अक्टूबर तक ई-केवाईसी कराने के लिए कहा गया था. खाद्य संचालनालय से अभी तारीख बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है. तारीख बढ़ती है तो राज्योत्सव के बाद ऐसे कार्डों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.