उत्तर अमेरिका में छत्तीसगढ़ की चमक, स्वतंत्रता दिवस 2025 पर इंडिया डे परेड में बिखेरी अपनी छटा

Chhattisgarh: उत्तर अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस 2025 पर इंडिया डे परेड का आयोजन किया गया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की झांकी की चमक हर ओर बिखरी. छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भव्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया है.
chhattisgarh_parade

उत्तर अमेरिका में छत्तीसगढ़ की चमक

Chhattisgarh: इस साल भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. जब 15 अगस्त 2025 को पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, तब उस दौरान उत्तर अमेरिका में भी इस जश्न को भव्य भारत दिवस परेड 2025 के रूप में मनाया गया. नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने सिएटल, टोरंटो और कैलिफोर्निया बे एरिया में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, औद्योगिक और जनजातीय धरोहर का प्रदर्शन कर प्रवासी परिवारों को एकजुट किया और भारत के राष्ट्रीय गौरव को साझा किया.

छत्तीसगढ़ की धमक उत्तरी अमेरिका में

उत्तर अमेरिका में आयोजित भारत दिवस परेड 2025 में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की चमक देखने को मिली.

सिएटल उत्सव – उद्योग और कृषि पर गर्व

नमिता खंडेलवाल (अध्यक्ष, नाचा वॉशिंगटन चैप्टर) के नेतृत्व में सिएटल परेड में छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख गौरव- भिलाई इस्पात संयंत्र और ‘धान का कटोरा’ (राइस बाउल ऑफ India) प्रस्तुत किए गए.

झांकी में धान का कटोरा आकर्षण का केंद्र रहा. नाचा सदस्यों ने पारंपरिक करमा नृत्य प्रस्तुत किया और इंडिया पवेलियन में थेड़ी, बिड़िया, चावल पापड़, एरससा, राजगीरा लड्डू जैसे व्यंजनों के साथ-साथ ढोकरा कला, सागौन की नक्काशी और कोसा सिल्क का प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन को लेकर नमिता खंडेलवाल ने कहा -‘भिलाई स्टील से लेकर धान का कटोरा, करमा नृत्य से लेकर ढोकरा कला और कोसा सिल्क तक – छत्तीसगढ़ के हर पहलू को सिएटल में प्रस्तुत करना गर्व का क्षण था.’

टोरंटो उत्सव – वैश्विक मंच पर जनजातीय परंपरा

टोरंटो में भारत दिवस परेड 2025 पैनोरमा इंडिया और भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो द्वारा आयोजित की गई, जिसका संचालन पंकज अग्रवाल (अध्यक्ष, नाचा कनाडा चैप्टर) के नेतृत्व में हुआ.

‘जनजातीय’ थीम ने छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचान को प्रतिबिंबित किया. पुरुषों ने धोती, कुर्ता, गमछा और गौरा मुकुट पहना तथा ढोल बजाकर बस्तर की परंपराओं को जीवंत किया. महिलाओं ने लुगड़ा और पारंपरिक आभूषण पहनकर छत्तीसगढ़ की शालीनता और सांस्कृतिक गौरव का प्रदर्शन किया.

30% से अधिक जनजातीय जनसंख्या वाले छत्तीसगढ़ ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना के तहत अपनी धरोहर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Expansion: नए मंत्रियों के लिए गाड़ियों की सफाई शुरू, 20 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार होना तय!

कैलिफोर्निया बे एरिया उत्सव – परिवारों में एकता और संस्कृति

कैलिफोर्निया बे एरिया में कार्यक्रम पूजा महतो के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जहां परिवारों ने एक साथ भाग लेकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत किया. महिलाओं ने लुगड़ा और पारंपरिक आभूषण पहने, और परिवारों ने गीत, नृत्य और सहभागिता से परंपराओं को जीवित किया. इस आयोजन को लेकर पूजा महतो ने कहा- ‘कैलिफोर्निया में परिवारों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की परंपराओं को प्रस्तुत करना गर्व का क्षण था. यह दिखाता है कि हजारों मील दूर रहकर भी हमारी जड़ें कितनी गहरी हैं.’

नाचा की वैश्विक प्रतिबद्धता

15 अगस्त 2025 को भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए गए इन भारत दिवस परेड ने नाचा की उस प्रतिबद्धता को उजागर किया, जिसमें वह छत्तीसगढ़ की धरोहर को विश्व स्तर पर जीवित रखता है. औद्योगिक उपलब्धियां, कृषि शक्ति, जनजातीय परंपरा और पारिवारिक एकता – इन सभी ने मिलकर भारत की विविधता को उत्तर अमेरिका में गरिमा के साथ प्रस्तुत किया.

क्या है नाचा (North America Chhattisgarh Association)

नाचा एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो अमेरिका और कनाडा में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को एकजुट करता है. यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामुदायिक सेवा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपराओं को बढ़ावा देता है और प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ गहरे संबंध स्थापित करता है.

ज़रूर पढ़ें