छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा नया मुख्य सचिव, रेस में ये नाम आगे

छत्तीसगढ़ को नया मुख्य सचिव मिलने जा रहा है क्योंकि मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का 30 तारीख को कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. अब तक छत्तीसगढ़ बनने के बाद 12 लोग मुख्य सचिव बनाए गए है.
Amitabh Jain

IAS अमिताभ जैन

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को नया मुख्य सचिव मिलने जा रहा है क्योंकि मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का 30 तारीख को कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. अब तक छत्तीसगढ़ बनने के बाद 12 लोग मुख्य सचिव बनाए गए है. ऐसे में आखिर कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव कौन-कौन इस रेस में शामिल है देखिए इस रिपोर्ट में

अब तक ये बने मुख्य सचिव

01- अरुण कुमार – 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003
02- एसके मिश्रा – 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004
03- एसके विजयवर्गीय – 1 जुलाई 2004 से 7 नवंबर 2005
04- आरपी बागी – 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007
05- शिवराज सिंह – 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008
06- पी. जॉय उम्मेन – 31 जुलाई 2008 से 7 फरवरी 2012
07-सुनील कुमार – 7 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014
08- विवेक ढांड – 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018
09-अजय सिंह – 11 जनवरी 2018 से 2 फरवरी 2019
10-सुनील कुजूर – 2 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019
11-आरपी मंडल – 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020
12- अमिताभ जैन – 1 दिसंबर 2020 से अब तक मुख्य सचिव के पद पर सबसे लंबे समय तक बने हैं लगभग 5 वर्ष तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी अमिताभ जैन ने निभाई है ऐसे में 30 जून को अमिताभ जैन का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.

मुख्य सचिव बनने की रेस में कौन-कौन

छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है. मुख्य सचिव पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें प्रदेश की सीनियर IAS अफसर रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ हैं. इन सभी नामों में रेणुजी पिल्ले का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बारटेंडर से करोड़पति ‘बाबा’ बना तरुण उर्फ कांति, गोवा में चलाता था रिसॉर्ट जैसा योगाश्रम

मजबूत दावेदारों में सीनियर IAS अफसर सुब्रत साहू का नाम भी आगे आ रहा है. अगर रेणुजी पिल्ले नहीं होती हैं तो सुब्रत साहू भी अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं. वे 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं. इनके अलावा सीनियर IAS अफसर मनोज पिंगुआ, अमित अग्रवाल के नामों की भी चर्चा चल रही है.

प्रदेश के वर्तमान में मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 जून को सेवानिवृत हो जाएंगे. उसके बाद क्या मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी या फिर अमिताभ जैन को कुछ महीने का एक्सटेंशन दिया जाएगा. फिलहाल प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तो खूब हो रही है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्या कहा मुख्य सचिव की नियुक्ति पर सुन लीजिए..

ज़रूर पढ़ें