Chhattisgarh में 13 हजार करोड़ का होगा निवेश, 12 हजार नौकरियां मिलेंगी, MOU हुआ साइन

Chhattisgarh: मंगलवार को कौशल विकास विभाग और वाणिज्य व उद्योग विभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में एमओयू हुआ.
CG News

Chhattisgarh में 13 हजार करोड़ का निवेश, MOU साइन

Chhattisgarh: मंगलवार को कौशल विकास विभाग और वाणिज्य व उद्योग विभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में एमओयू हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ में भविष्य-उन्मुख कौशल विकास के साथ औद्योगिक विकास को सुदृढ़ रूप से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल की गई है.

यह उद्योग-केंद्रित निवेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री सेतु योजना (PM SETU) के तहत कौशल विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

छत्तीसगढ़ में 13 हजार करोड़ का होगा निवेश

इस दौरान विभिन्न निवेश प्रस्तावों पर समझौता ज्ञापन (MoUs) हस्ताक्षरित किए गए और निवेश आमंत्रण पत्र जारी किए गए. कुल मिलाकर 13,690 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावित निवेश सामने आए हैं, जिनसे छत्तीसगढ़ में 12,000 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है. ये निवेश विभिन्न क्षेत्रों में कौशल-आधारित रोजगार को मजबूती प्रदान करेंगे.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें