CG News: 14 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, रमन सिंह बोले- हम पेपरलेस तकनीक की ओर बढ़ रहे
रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
CG Vidhansabha Session: छत्तीसगढ़ की विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. ये विंटर सेशन 17 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने गुरुवार (11 दिसंबर) को सत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की विधानसभा के 25 साल पूरे हो रहे हैं. ये रजत जयंती वर्ष उपलब्धि से भरपूर रहा.
सत्र के पहले दिन ‘विजन 2047’ पेश होगा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हम पेपरलैस और बायोमैट्रिक जैसी आधुनिक सुविधाओं की ओर बढ़ रहे हैं. 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की विधानसभा के 25 साल पूरे हो रहे हैं. ये रजत जयंती वर्ष उपलब्धि से भरपूर रहा. रजत जयंती के परिप्रेक्ष्य में 14 दिसंबर 2024 को इस आयोजन की शुरुआत हुई. वृत्त चित्र और छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, ये नवंबर 2025 तक जारी रहा. उन्होंने आगे कहा कि सत्र के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को विजन 2047 पर चर्चा होगी. ये चर्चा राष्ट्र और राज्य के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित होगी.
नवीन विधानसभा भवन, नया रायपुर में शीतकालीन सत्र से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में आगामी 14 से 17 दिसंबर 2025 तक संचालित होने वाले सत्र की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 11, 2025
सत्र के प्रथम दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थापना दिवस का आयोजन भी इसी नवीन भवन में किया जाएगा साथ ही, इस सत्र के… pic.twitter.com/ZC5w95pZzb
रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
विधानसभा स्पीकर रमन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि नवीन विधानसभा भवन, नया रायपुर में शीतकालीन सत्र से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में आगामी 14 से 17 दिसंबर 2025 तक संचालित होने वाले सत्र की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने आगे लिखा कि सत्र के प्रथम दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थापना दिवस का आयोजन भी इसी नवीन भवन में किया जाएगा साथ ही, इस सत्र के प्रथम दिन “विकसित छत्तीसगढ़–2047” विषय पर चर्चा होगी. जिसके माध्यम से हम राज्य के दीर्घकालीन विकास संकल्पों पर विमर्श करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM साय ने किया बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ, बोले- खेल, संस्कृति और युवा का ये जोड़ समृद्ध बस्तर की झलक
विंटर सेशन में विधायकों ने लगाए 628 सवाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा. सत्र के पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घकालीन विकास रणनीति ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर चर्चा होगी. 25 सालों में ये पहला मौका है जब विधानसभा का सत्र रविवार को शुरू हो रहा है.
विंटर सेशन के लिए विधायकों ने 628 प्रश्न लगाए हैं, जिसमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न हैं. सत्र के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट पेश करेंगे.