Chhattisgarh के युवाओं के लिए खुशखबरी! व्यापम ने इन परीक्षाओं के लिए जारी किया कैलेंडर, देखें शेड्यूल

CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है. इसमें कुल 8 विभागों में भर्तियों के लिए तारीखें घोषित की है.
Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ व्यापम भवन

CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है. इसमें कुल 8 विभागों में भर्तियों के लिए तारीखें घोषित की है.

व्यापम ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

व्यापम ने 2026 के पहले तीन महीनों में आयोजित होने वाली प्रमुख भर्तियों की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. व्यापमं द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर में कुल आठ विभागों की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- MP से सटे इस गांव में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, मुख्यमंत्री को देख ग्रामीणों ने खिले चेहरे, दी कई सौगात

अगस्त से शुरू हो जाएंगी परीक्षाएं

व्यापम ने 2026 की परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया है, लेकिन इसमें 31 अगस्त 2025 को होने वाली फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (Pharmacist Grade-2) परीक्षा को भी शामिल किया है. यह परीक्षा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: जहर खाकर मौत, सर्पदंश बताकर दे दिया मुआवजा, डॉक्टर-परिजनों की साजिश का ऐसे हुआ खुलासा

छात्रों के लिए बड़ी राहत

इस कैलेंडर से उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है, जो व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें परीक्षा की संभावित तारीखों की जानकारी नहीं थी. इस साल की शुरुआत से ही व्यापमं द्वारा कई नई भर्तियों के लिए अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं. अब परीक्षा की संभावित तारीखें तय होने से छात्रों को अपनी रणनीति बनाने और समय प्रबंधन करने में आसानी होगी.

ज़रूर पढ़ें