Chhattisgarh: पहली बार वक्फ संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई, 1843 लोगों को दिया नोटिस, दस्तावेज नहीं दिखाए तो हटाया जाएगा कब्जा
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने पिछले तीन माह में रिकार्ड 1843 लोगों को नोटिस जारी किया है.
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने पिछले तीन माह में रिकार्ड 1843 लोगों को नोटिस जारी किया है. इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में करीब 250 लोग शामिल हैं. अब इन नोटिसों को लेकर जबरदस्त विवाद शुरू हो गया है.
वक्फ संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई, 1843 लोगों को दिया नोटिस
1 से 3 महीने का समय दिया गया है. जो दस्तावेज नहीं दिखाएंगे उनका कब्जा हटाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक केवल रायपुर में 100 करोड़ की 200 से ज्यादा संपत्तियों पर अवैध कब्जा है. वहीं राज्यभर में 5723 वक्फ संपत्तियां हैं, जिसमें 4942 पर किसी न किसी तरह का विवाद है. वहीं इसे लेकर वक्फ बोर्ड ने कहा कि पहले भी नोटिस दी गईं, अब सख्ती जरूरी है.
खबर में अपडेट जारी है…