छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, सरगुजा और दुर्ग में शीतलहर का अलर्ट, 3 दिनों तक गिरेगा पारा

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. 1 जनवरी 2026 को प्रदेश के सभी जिलों में ठंड ने लोगों को कंपकपाया. वहीं, मौसम विभाग ने तीन दिनों तक पारा और गिरने का अलर्ट जारी किया है.
cold wave alert

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत में अगले तीन दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा. अगले 3 दिनों तक पारा और गिरेगा.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है. सबसे ठंडा स्थान अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पेंड्रा रोड में 6.0 डिग्री, बिलासपुर में 10.8 डिग्री, राजनांदगांव में 8.5 डिग्री और दुर्ग में 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री और राजधानी रायपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

3 दिनों तक गिरेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी लोगों को ठंड का कहर और झेलना पड़ेगा. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड का असर ज्यादा रहेगा. वहीं, सरगुजा और दुर्ग संभाग में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. रायपुर में आज कोहरा या धुंध रहने की संभावना जताई गई.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘खजुराहो’ को नए साल पर बड़ी सौगात, आज होगी भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना की शुरुआत, CM साय होंगे शामिल

सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने और जरूरी उपाय अपनाने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को शीतलहर से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रदेशवासियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि शीतलहर के दौरान सिर्फ बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही यात्रा करें और बाहर निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें.

ज़रूर पढ़ें