CG Weather Update: नए सिस्टम से छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन होगी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ का मौसम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार से अगले 4 दिन मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इस दौरान बारिश का असर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा दिखाई देगा. ऐसे में विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन होगी बारिश
दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका जताई गई है.
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
1 अक्टूबर बुधवार के लिए मौसम विभाग ने सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कांकेर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है, जबकि बेमेतरा, बलोदा बाजार, दुर्ग, रायपुर और महासमुंद जिलों के लिए किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इन पांच जिलों को छोड़कर प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.