CG Monsoon: छत्तीसगढ़ में नया सिस्टम एक्टिव, अगले 48 घंटों में इन जिलों मे हैवी रेन का IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रतीकात्मक चित्र(फोटो- सोशल मीडिया)
cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई, तो वहीं कई जिलों में बारिश नहीं हुई. वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. वहीं 27 अगस्त से और ज्यादा बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके असर से बुधवार से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में फिर वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटे तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बारिश का सबसे ज्यादा असर बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में देखने को मिल सकता है.
विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश भारी की संभावना है.
ये भी पढ़े- CG Politics: क्या फिर भूपेश बघेल के हाथों में होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान? उठने लगी आवाज
रायपुर में छाए बादल
राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में दिन भर सूरज ने आंख मिचोली खेली. राजधानी में दोपहर के बाद बदल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि, बीते दिनों हुई बारिश के चलते प्रदेश में मौसम ठंडा बना हुआ है.