CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही बारिश, बस्तर में बाढ़ ने मचाई तबाही, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
प्रतीकात्मक चित्र(फोटो- सोशल मीडिया)
cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जारी है. बस्तर में बाढ़ से मची तबाही के बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों को सावधान किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में बस्तर, दुर्ग, रायपुर बिलासपुर, सरगुजा संभाग में मध्यम से भारी बारिश देखी गई है.
बस्तर में बाढ़ से मची तबाही
बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश के बाद, शुक्रवार को स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो पाई है. बारिश कुछ कम हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ से दंतेवाड़ा जिले में 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. 200 से ज्यादा मकान ढह गए. 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए. वहीं पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र फिलहाल उड़ीसा की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर आने वाले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है. इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है.
वहीं उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में 30 और 31 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव की प्रक्रिया जारी है और अगले दो दिनों में बारिश की स्थिति सामान्य हो सकती है.
ये भी पढ़े-CG News: CM साय के विदेश दौरे का 8वां दिन, सियोल में आयोजित गोलमेज बैठक में होंगे शामिल
इन जिलों में अलर्ट जारी
IMD Raipur ने 29 अगस्त के लिए उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अति भारी बारिश की संभावना जताई है.