CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में धीमी हुई मानसून की रफ्तार, अगले 2 दिन हल्की बारिश के आसार, अलर्ट जारी

cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है.
cg weather forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है.

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार

आज यानि 7 सितंबर को भी प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना है, हालांकि तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. लेकिन बारिश फिलहाल जारी रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर तक मानसून की गतिविधियां एक्टिव रहेगी, ऐसे में बचे हुए दिनों में 164 मिलीमीटर बारिश होने के साथ ही मानसून का कोटा पूरा हो सकता है. वहीं बस्तर संभाग में भी इस बार ज्यादा बारिश हुई है, जबकि अभी भी यहां मानसून सक्रिए हैं, बंगाल की खाड़ी तक बनी मानसून द्रोणिका आने वाले कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में फिर बारिश देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़े- Surguja: मासूम छात्रा से 100 बार उठक-बैठक कराने का मामला, टीचर के खिलाफ FIR हुई दर्ज

12 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश 7 सितंबर को हो सकती है. हालांकि तेज बारिश नहीं होने से परेशानी नहीं होगी, लेकिन सावधानियां बरतने की सलाह लोगों को दी गई है.

ज़रूर पढ़ें