CG Weather: छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके ठंड, रायपुर से लेकर सरगुजा तक गिरेगा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने के बाद अब दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है, प्रदेश के कई जिलों में रात और सुबह का मौसम ठंडा हो रहा है, हालांकि दोपहर में तापमान सामान्य रहता है.
cg weather forecast today

मौसम

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने के बाद अब दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है, प्रदेश के कई जिलों में रात और सुबह का मौसम ठंडा हो रहा है, हालांकि दोपहर में तापमान सामान्य रहता है.

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अब प्रदेश में ठंड का असर तेज होगा, क्योंकि तापमान में अब और गिरावट होगी.

छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके ठंड, अगले 48 घंटों में गिरेगा पारा

 मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में जहां 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट अगले 24 घंटे में देखने को मिलेगी, वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में यह कमी अगले 48 घंटों में महसूस की जाएगी.

कई जगहों पर छाई धुंध

वहीं कई जिलों में तापमान में 15 से 12 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जिससे यहां अच्छी ठंड हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में अब सुबह के वक्त धुंध भी छायी रहती है, जिससे हल्की से मध्यम ठंड सुबह के वक्त भी लग रही है. रायपुर से लेकर सरगुजा तक तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है. वहीं अब प्रदेश में बारिश का अलर्ट कही भी जारी नहीं किया गया है.

ज़रूर पढ़ें