CG Winter Session: हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र, नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस का हंगामा, सड़क तक प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र का चौथा दिन
Chhattisgarh Winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आखिरी दिन नेशनल हेराल्ड मामले पर सियासी संग्राम में तब्दील हो गया. सदन के भीतर तख्तियों और नारेबाजी से कार्यवाही बार-बार बाधित हुई, तो बाहर सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन दिखा.जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों और जवाबी हमलों के बीच सत्ता और विपक्ष आमने-सामने नजर आए.
हंगामें की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन हंगामे का भेंट चढ़ गया.सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक सत्यमेव जयते लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे.स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने तख्तियों के साथ सदन में बैठने की अनुमति देने से इंकार करते हुए इसे असंसदीय करार दिया. इसके बावजूद विपक्ष का विरोध जारी रहा, जिससे कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.हंगामे के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए.
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
पूर्व CM भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. जवाब में मंत्री अजय चंद्राकर ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई.इसी बीच विपक्ष ने जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर स्थगन प्रस्ताव रखा, लेकिन आसंदी ने परीक्षण के बाद इसे अग्राह्य घोषित कर दिया.इसके बाद कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे, जिसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सभी कांग्रेस विधायक स्वमेव निलंबित माने गए. प्रश्नकाल के बार-बार बाधित होने पर स्पीकर ने विपक्ष के व्यवहार की कड़ी निंदा की.