Chhattisgarh: आंधी-तूफान से मची तबाही, बेमेतरा में धान की बोरियों के नीचे दबे मजदूर, कहीं नाव पलटने से बहा मछुआरा
आंधी-तूफान में मजदूरों की मौत
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इससे कई जगहों पर शेड उड़े, तो कई जगहों पर पेड़ गिरने से तबाही मच गई. इस आंधी तूफान में बेमेतरा में धान की बोरियों के नीचे दबने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं बालोद में नाव पलटने से मछुआरा बह गया.
बेमेतरा में बोरियों के नीचे दबकर मजदूर की मौत
बेमेतरा में गुरुवार को तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं आंधी-तूफान से मची तबाही से राखी जोबा स्थित एक राइस मिल में बड़ा हादसा हो गया. जहां धान की भारी बोरियां मजदूरों पर गिर पड़ीं. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा पेड़ गिरने से एक मवेशी की भी दबकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- दमोह वाले ‘फर्जी डॉक्टर’ को लेकर Bilaspur पहुंची पुलिस, पूर्व स्पीकर समेत 7 ली थी जान
बालोद में नाव पलटने से बहा मछुआरा
वहीं बालोद के बोरिद गांव में मछली पकड़ने के दौरान डैम में तेज आंधी तूफान से नाव पलट गई. जिसमें मछुआरे नदी में बह गया. मौके पर पहुंची पुलिस और नगर की टीम लापता मछुआरे की तलाश में जुट गई.