‘प्रदेश प्रभारी के रूप में आपके कुशल नेतृत्व में BJP ने जीत हासिल की’, नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर CM साय ने दी बधाई

सीएम साय ने नितिन नबीन की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी संगठनात्मक क्षमता, सुदृढ़ रणनीति और आत्मीय जनसंपर्क ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जनमानस में गहरा विश्वास पैदा किया है, जो आपके नेतृत्व की स्पष्ट पहचान है.
CM Sai congratulated Nitin Navin on being made the National Executive President.

नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम साय ने बधाई दी.

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है. उन्होंने नितिन नबीन की जमकर तारीफ की. सीएम साय ने बताया कि नितिन नबीन के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी के रूप में पार्टी को बड़ी सफलता दिलाई है.

‘आपके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ BJP ने जीत हासिल की’

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नितिन नबीन आपको भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रदेश प्रभारी के रूप में आपके कुशल नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई. आपकी संगठनात्मक क्षमता, सुदृढ़ रणनीति और आत्मीय जनसंपर्क ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जनमानस में गहरा विश्वास पैदा किया है, जो आपके नेतृत्व की स्पष्ट पहचान है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके सशक्त नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर जनविश्वास को सुदृढ़ करते हुए राष्ट्रव्यापी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही हमारी मंगलकामना है. मैं स्वयं और समस्त छत्तीसगढ़ की ओर से इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आपको हृदय से बधाई देता हूं. पूर्ण विश्वास है कि आपके निरंतर मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य की उपलब्धियां राष्ट्रीय पटल पर और अधिक उज्ज्वल रूप से स्थापित होंगी.’

CM डॉ मोहन यादव ने भी दी बधाई

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी नितिन नबीन को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकी अटूट निष्ठा, समर्पण, कार्यकुशलता और व्यापक अनुभव से निश्चित ही पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी.’

‘हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है’

वहीं कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने नितिन नबीन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया. राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने पर मुझे इतनी खुशी है कि बयां नहीं किया जा सकता है. मैं अभी कार्यकर्ताओं और एक-एक पदाधिकारी की तरफ से बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’

ये भी पढे़ं: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा, 22 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले में आएंगे, साय सरकार के 2 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन

ज़रूर पढ़ें