‘देश का जनजातीय समाज प्रधानमंत्री की उदारता के लिए कृतज्ञ है’, PM मोदी की तारीफ पर बोले CM साय
PM मोदी और CM साय(File Photo)
CM Sai on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री की तारफ करने पर सीएम साय ने आभार जताया है. सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरेक शब्द अमृत की तरह है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने साय सरकार और सीएम साय के विकास कार्यों की तारीफ की थी. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री साय की प्रतिक्रिया आई है.
‘देश का जनजातीय समाज आपकी उदारता के लिए कृतज्ञ है’
मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री, आप हमारे देश के गौरव हैं. देश का जनजातीय समाज आपके स्नेह और उदारता के लिए कृतज्ञ है. छत्तीसगढ़ के लिए आपका कहा हुआ प्रत्येक शब्द अमृत की तरह है. आपके इस स्नेह को प्रसाद मानते हुए, हम और अधिक उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की अर्चना में स्वयं को समर्पित करते हैं. हम परिश्रम की पराकाष्ठा से ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण कर ‘विकसित भारत’ के आपके संकल्प की सिद्धि में अपने प्रदेश का विनम्र योगदान देंगे, यह विश्वास दिलाता हूं.’
माननीय प्रधानमंत्री जी, आप हमारे देश के गौरव हैं। देश का जनजातीय समाज आपके स्नेह और उदारता के लिए कृतज्ञ है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 16, 2025
छत्तीसगढ़ के लिए आपका कहा हुआ प्रत्येक शब्द अमृत की तरह है। आपके इस स्नेह को प्रसाद मानते हुए, हम और अधिक उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की अर्चना में स्वयं को समर्पित… pic.twitter.com/PpP10T9d10
PM मोदी ने सीएम साय की जमकर की थी तारीफ
गुजरात के डेडियापाड़ा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन के दौरान छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की विशेष रूप से प्रशंसा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में जनजातीय समाज की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व भारत के विकास की नई पहचान बन रहा है, और इस दिशा में छत्तीसगढ़ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए लोकतांत्रिक भागीदारी अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय समाज से आने वाले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में व्यापक विकास हो रहे हैं और सभी क्षेत्रों में सकारात्मक दिशा में निर्णायक प्रगति दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि शासन, सेवा और विकास के प्रत्येक आयाम में जनजातीय समाज का प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र की वास्तविक शक्ति को प्रमाणित करता है.
PM ने किया था जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व रायपुर में उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के जनजातीय इतिहास, परंपरा, कला और बलिदान का भव्य प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक राष्ट्रीय धरोहर के रूप में स्थापित होगा.
प्रधानमंत्री के उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदाय, उनकी संस्कृति तथा राज्य में चल रहे जनजातीय उत्थान के प्रयासों की जिस प्रकार सराहना की गई, उसने पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
‘प्रधानमंत्री का सम्मान छत्तीसगढ़वासियों का मनोबल बढ़ाने वाला’
प्रधानमंत्री के इन शब्दों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सम्मान समूचे छत्तीसगढ़वासियों का मनोबल बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को आधार बनाकर जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्यरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन से राज्य में जनजातीय सशक्तिकरण, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका तथा सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय गति प्राप्त हुई है.
अपने संकल्प को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की विकास यात्रा को तीव्र गति देते हुए राज्य सरकार ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के माध्यम से ‘विकसित भारत’ के प्रधानमंत्री के संकल्प की सिद्धि में अपना पूर्ण योगदान देगी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंत में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनजातीय समाज की अस्मिता, स्वाभिमान और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से यह विकास यात्रा और अधिक गतिशील, प्रभावी और व्यापक बनेगी.