सहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर सीएम साय ने जताया शोक, बोले- उनकी रचनाएं पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी
सीएम साय ने विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर जताया शोक
Vinod Shukla Passed Away: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को निधन हो गया है. उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. विनोद कुमार शुक्ल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और रायपुर एम्स में उनका उपचार चल रहा था.
विनोद कुमार शुक्ल के निधन से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि संपूर्ण देश का साहित्य जगत दुखी है. उनके निधन पर सीएम साय ने भी शोक व्यक्त किया है.
सीएम साय ने व्यक्त किया शोक
सीएम साय ने विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “महान साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल जी का निधन एक बड़ी क्षति है. नौकर की कमीज, दीवार में एक खिड़की रहती थी जैसी चर्चित कृतियों से साधारण जीवन को गरिमा देने वाले विनोद जी छत्तीसगढ़ के गौरव के रूप में हमेशा हम सबके हृदय में विद्यमान रहेंगे.”
उन्होंने आगे लिखा, ‘संवेदनाओं से परिपूर्ण उनकी रचनाएँ पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. उनके परिजन एवं पाठकों-प्रशंसकों को हार्दिक संवेदना. ॐ शान्ति’.
महान साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल जी का निधन एक बड़ी क्षति है। नौकर की कमीज, दीवार में एक खिड़की रहती थी जैसी चर्चित कृतियों से साधारण जीवन को गरिमा देने वाले विनोद जी छत्तीसगढ़ के गौरव के रूप में हमेशा हम सबके हृदय में विद्यमान रहेंगे।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 23, 2025
संवेदनाओं से परिपूर्ण उनकी रचनाएँ पीढ़ियों… pic.twitter.com/47mFIzFYBc
भूपेश बघेल ने भी जताया दुख
वरिष्ठ साहित्यकार के निधन पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ की साहित्यिक धरोहर, ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित, हम सबके गौरव विनोद कुमार शुक्ल जी का जाना छत्तीसगढ़ सहित देश भर के लिए अपूरणीय साहित्यिक क्षति है. उन्होंने रायपुर के AIIMS अस्पताल में आज 04:58PM पर अंतिम सांस ली है. मैं ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूँ. ईश्वर उनके परिवारजनों, उनके शुभचिंतकों एवं चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति’.
छत्तीसगढ़ की साहित्यिक धरोहर, ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित, हम सबके गौरव श्री विनोद कुमार शुक्ल जी का जाना छत्तीसगढ़ सहित देश भर के लिए अपूरणीय साहित्यिक क्षति है. उन्होंने रायपुर के AIIMS अस्पताल में आज 04:58PM पर अंतिम साँस ली है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2025
मैं ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की… pic.twitter.com/8JhPg7DJ6h
ये भी पढ़ें: नहीं रहे सहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया शोक