‘रायगढ़ आने पर मुख्यमंत्री की तरह नहीं परिवार में आने का एहसास होता है’, CM साय बोले- मुनगा भाजी बहुत फायदेमंद

विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री से बातचीत की. इस दौरान सीएम साय ने बताया कि रायगढ़ में मैं बतौर मुख्यमंत्री नहीं आता हूं, यहां आने पर लगता है कि परिवार में आ गया हूं.
CM Sai spoke to the Executive Editor of Vistara News regarding Sushasan Tihar.

विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने सुशासन तिहार को लेकर CM साय से बात की.

CM Vishnu Deo Sai Interview: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है. इसी के तहत आज CM विष्णु देव साय सारंगढ़ के कनकबीरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को भी सुना. इसके बाद वे रायगढ़ भी पहुंचे. विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री से बातचीत की. इस दौरान सीएम साय ने बताया कि रायगढ़ में मैं बतौर मुख्यमंत्री नहीं आता हूं, यहां आने पर लगता है कि परिवार में आ गया हूं.

‘सुशासन तिहार बहुत अच्छा चल रहा है’

विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सुशासन तिहार के तीसरा चरण में मैं खुद जा रहा हूं. सुशासन तिहार बहुत अच्छा चल रहा है. हम लोगों के बीच जा रहे हैं. सरकार की योजनाएं कहां तक पहुंच रहीं हैं, उनका फीड बैक ले रहे हैं. लोग काफी खुश हैं उनका प्यार मिल रहा है.’

85 साल के भागीरथी का CM ने किया सम्मान

सारंगढ़ के कनकबीरा गांव में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. इस दौरान 85 साल के एक बुजुर्ग भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. विस्तार न्यूज़ की टीम को देखकर बुजुर्ग ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है. इसके बाद विस्तार न्यूज़ की पहल पर मुख्यमंत्री साय ने बुजुर्ग से मुलाकात की और फिर माला पहनाकर उनको सम्मानित किया.

CM साय बोले- मुनगा भाजी बहुत फायदेमंद

सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री रायगढ़ भी पहुंचे. दिनभर लोगों से मिलने के कारण सीएम को खाना खाने में देर हो गई. करीब साढ़े 3 बजे मुख्यमंत्री खाना खाने के लिए बैठे. सीएम साय ने बताया कि हर दिन काम के चलते ये अक्सर होता है. खाना तो समय से बन जाता है लेकिन काम के कारण खाना खाने में देरी हो जाती है. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने कहा कि हमारा काम पहले है. खाना उसी के साथ हो जाता है. इस दौरान खाना खाते समय सीएम साय ने मुनगा(सहजन) के फायदे गिनाए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रायगढ़ में मैं मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं आता हूं. यहां आने पर मुझे परिवार का एहसास होता है. यहां लोगों ने मुझे लगातार 20 आशीर्वाद देकर अपना सांसद बनाया है.’

ये भी पढे़ं: ‘तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है’, अनुष्का के भाई ने कहा- बहन के लिए लड़ाई लड़ूंगा

ज़रूर पढ़ें