छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन, CM विष्णु देव साय बने पदेन अध्यक्ष
CG News: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पदेन उपाध्यक्ष होंगे.
सीएम विष्णुदेव साय
CG News: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पदेन उपाध्यक्ष होंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन
वहीं प्राधिकरण में छत्तीसगढ़ के विधायकों या सांसदों में से अध्यक्ष द्वारा नामांकित दो सदस्य शामिल किए जाएंगे. मुख्य सचिव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सदस्य बनाया गया है. आपदा प्रबंधन में अनुभवी नागरिक को अध्यक्ष नामांकित करेंगे. वहीं अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव या सचिव को भी अध्यक्ष नामांकित करेंगे.
अध्यक्ष आवश्यकता अनुसार प्राधिकरण की बैठक बुलाएंगे. बैठक में प्रत्येक सदस्य को एक मत देने का अधिकार होगा. राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ का कार्यालय प्राधिकरण का सचिवालय होगा. छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशन किया गया.
