3 महीने में खत्म हो जाएगा ‘लाल आतंक’… छत्तीगसढ़ के नक्सल मुक्त होने पर CM साय का बड़ा बयान, बोले- PM और गृहमंत्री का संकल्प होगा पूरा
सीएम विष्णुदेव साय
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लगातार ‘लाल आतंक’ के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन और बड़ी संख्या में हथियार डालकर नक्सलियों के मुख्यधारा में लौटने का सिलसिला जारी है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलवाद और छत्तीसगढ़ के नक्सल मुक्त राज्य होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तीन महीने में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प जल्द पूरा होगा.
‘3 महीने में नक्सल मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़…’
अंबिकापुर में मीडिया से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सल मुक्त राज्य होने के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- ‘बिल्कुल जो डेडलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तय कर दिया है 31 मार्च 2026 का वह संकल्प पूरा होगा.’
नक्लवाद को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान, 'तीन महीने में नक्सलमुक्त होगा छत्तीसगढ़…'#NaxalEncounter #naxalfreebharat #Sukma #Bijapur #Bastar #NaxalSurrender #SecurityForces @vishnudsai pic.twitter.com/ON872cuR1f
— Vistaar News (@VistaarNews) January 8, 2026
CM साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए डेडलाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ 3 महीने में नक्सल मुक्त हो जाएगा. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का संकल्प जल्द पूरा होगा.
नक्सलवाद के अंत के डेडलाइन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय कर दी है. 24 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय करते हुए कहा था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ जंबूरी विवाद पहुंचा हाई कोर्ट, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दर्ज की याचिका
हिडमा हुआ ढेर, खूंखार नक्सलियों का सरेंडर
नक्सलियों का सबसे बड़ा लीडर हिडमा ढेर हो चुका है. 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की बॉर्डर पर जवानों ने 1 करोड़ के इनामी नक्सली हिडमा को ढेर कर दिया था. वहीं, लगातार न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र और तेलंगाना में खूंखार नक्सली लीडरों का सरेंडर जारी है.