CM साय ने की डिप्टी सीएम की तारीफ, विजय शर्मा को बताया ‘भगवान परशुराम’

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें भगवान परशुराम बताया है.
vijay_sharma_parshuram

सीएम साय ने की डिप्टी सीएम की तारीफ

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने डिप्टी CM गृह मंत्री विजय शर्मा को भगवान परशुराम बताया है. दोनों रायपुर में परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए CM साय ने डिप्टी CM विजय शर्मा की तारीफ की. उन्होंने जैसे नक्सलवाद के खिलाफ भगवान परशुराम की तरह छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा लड़ रहे हैं, ठीक वैसे ही अन्य के खिलाफ परशुराम लड़ा करते थे.

‘विजय शर्मा को सीएम ने बताया परशुराम’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलवाद को प्रदेश का सबसे बड़ा नासूर करार देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा की तुलना भगवान परशुराम से की. डंगनिया में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के दौरान अपने संबोधन में CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़, जो धान का कटोरा और समृद्ध प्रदेश है, नक्सलवाद की वजह से कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा- ‘नक्सलवाद के खिलाफ हमारे गृहमंत्री विजय शर्मा भगवान परशुराम की तरह डटकर मुकाबला कर रहे हैं, जैसा कि परशुराम ने अन्याय के खिलाफ युद्ध लड़ा था.’ CM ने भरोसा जताया कि शर्मा के नेतृत्व में जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होगा और प्रदेश में शांति व समृद्धि का नया युग शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- भारत में डिजिटल क्रांति की ओर बड़ा कदम, CM साय ने किया पहले AI डेटा सेंटर का भूमिपूजन, जानें क्या होगा फायदा

गृहमंत्री ने पढ़ा श्लोक, CM साय की तारीफ की

इस मौके पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक संस्कृत श्लोक का पाठ किया- ‘अहंकार सुरापानं गौरवं रौरवस्तथा। प्रतिष्ठा शूकरी विष्टा त्रीणी त्यक्त्वा सुखी भवेत्।’ उन्होंने इसका अर्थ समझाते हुए कहा- ‘अभिमान, गौरव की लालसा और प्रतिष्ठा की चिंता त्यागने वाला व्यक्ति ही सच्चा सुख प्राप्त करता है.’

डिप्टी CM विजय शर्मा ने इस श्लोक के गुणों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जोड़ते हुए कहा- ‘ये गुण अगर किसी में हैं, तो वह हमारे CM विष्णु देव साय हैं. उनकी नम्रता और जनसेवा की भावना हमारी सरकार के कामकाज में दिखती है.’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें- Surajpur: नाबालिग आदिवासी बच्ची की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, दर्द बांटकर दिया सख्त सजा का भरोसा

यह आयोजन न केवल नक्सलवाद के खिलाफ सरकार के कड़े रुख को दर्शाता है, बल्कि CM और गृहमंत्री के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को भी उजागर करता है. दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ को ‘स्वर्ग’ बनाने का संकल्प दोहराया.

ज़रूर पढ़ें