छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 2 साल पूरे, CM विष्णु देव साय ने जनता के नाम लिखा संदेश

CG News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने जनता के नाम संदेश लिखा है.
cm_vishnu_deo_sai

CM साय का जनता के नाम संदेश

CG News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. साल 2023 में 13 दिसंबर को CM विष्णु देव साय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. राज्य में सुशासन की सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर CM विष्णु देव साय ने जनता के नाम संदेश लिखा है. इस संदेश के जरिए उन्होंने प्रदेशवासियों का आभार जताया है. इससे पहले 12 दिसंबर 2025 को CM साय ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था.

CM साय ने जनता के नाम लिखा संदेश

CM विष्णु देव साय ने लिखा- ‘प्रिय छत्तीसगढ़वासी भाइयों और बहनों, जय जोहार. आज जब मैं सेवायात्रा के दो वर्ष पूरे कर रहा हूं, तो मन अपार भावनाओं से भर गया है. यह दो वर्ष मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहे , क्योंकि यह समय केवल शासन का नहीं, सेवा और समर्पण का था. आपके साथ चलने का, आपकी मुस्कान में अपने दायित्व का प्रतिबिंब देखने का अवसर मिला.’

विकास, किसानों और युवाओं के लिए प्रयास

उन्होंने आगे लिखा- ‘इन दो वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के हर कोने में विकास का दीप जलाने की कोशिश की है. हमने किसानों की मेहनत को सम्मान देने के लिए सुविधाएं बढ़ाईं, जिससे उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिल सके. युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नई भर्तियों, प्रशिक्षण और औद्योगिक अवसरों के द्वार खोले गए. आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया, जिससे विकास की रोशनी उन इलाकों तक पहुंचे जहां पहले उम्मीदें धुंधली थीं. हमारी बहनों के लिए सुरक्षा और सम्मान की दिशा में नए कदम उठाए गए ताकि हर घर में आत्मविश्वास और स्वावलंबन का वातावरण बने.’

शिक्षा, रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास पर काम

उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा- ‘इन सभी प्रयासों के बीच सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ कि शासन अब जनता के द्वार पर है. प्रशासन और लोगों के बीच जो दूरी कभी रही, वह अब सहभागिता में बदल रही है. मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ आज विश्वास और स्थिरता के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है. भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता और भी सशक्त है. आने वाले वर्षों में हम शिक्षा, रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास पर और तीव्र गति से काम करेंगे. हमारा लक्ष्य है ऐसा छत्तीसगढ़, जो आत्मनिर्भर हो, जहाँ हर युवा को अवसर मिले, किसान को गर्व हो और हर नागरिक को यह विश्वास हो कि उसका शासन उसके साथ खड़ा है.’

ये भी पढ़ें- बिना तेल-मसाला बनाएं आंवला का यह सुपर आचार, किचन में रखी सिर्फ ये 2 चीजें बढ़ा देंगी खाने का स्वाद

CM विष्णु देव साय ने आगे लिखा- ‘प्रियजनों, यह यात्रा अभी लंबी है और मंजिल बड़ी. मैं आप सबसे यही अपेक्षा करता हूं कि इस विकास यात्रा में अपने सुझावों, अपने परिश्रम और अपने विश्वास से हमारा मार्ग रोशन करते रहें. आपकी आस्था ही हमारी शक्ति है, और आपका सहयोग ही छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी. आपका अपना विष्णु देव साय.’

ज़रूर पढ़ें