CG News: दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए CM साय, जनदर्शन में 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान किया स्वीकृत

CG News: आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में एक बार फिर जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12:00 से इसकी शुरूआत हुई. जहां CM विष्णु देव साय ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर देकर जनदर्शन की शुरुआत की.
Chhattisgarh news

जनदर्शन में CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज एक बार फिर जन दर्शन कार्यक्रम किया. जनता से सीधे संवाद करने और समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से यह पहल पहले भी काफी प्रभावी रही है. आज फिर एक साल बाद जब जनदर्शन तो संकड़ों लोग अपनी समस्या ले कर सीएम हाउस पहुंचे.

मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन

विष्णु देव साय का जनदर्शन आज से एक बार फिर शुरू हो गया. सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांवों से लेकर शहरों तक से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे.. मुख्यमंत्री ने एक-एक नागरिक से मुलाकात की, उनकी बातें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिव्यागों के पास पहुंचे जहां उन्होंने दिव्यांगों को व्हीलचेयर सौंपा.

दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए CM साय

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी की मदद के लिए मुख्यमंत्री आगे आए और पिंटू राम साहू की मांग पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत किया. कई लोगों को श्रवण यंत्र भी सीएम ने मांग पर तुरंत फैसला लेते हुए सौंपा.

जिसके बाद जनदर्शन मंच अस्थाई मुख्यमंत्री कार्यालय बना मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन ने एक कुर्सी और टेबल पर बैठकर सैकड़ों लोगों की समस्या सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति की अटैच, 364 प्लॉट और खेत भी शामिल

अंकुश ने सीएम को गिफ्ट किया फ्रेम

आज जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान भिलाई निवासी अंकुश देवांगन ने एक विशेष फ्रेम भेंट किया. जिसमें संगमरमर को बारीकी से तराशकर बनाई गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की छोटी प्रतिमा लगी हुई है. जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान के निर्देश दिए. इसी के साथ आज का जनदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें