योग रखे निरोग: जशपुर में CM विष्णु देव साय ने किया योग, छत्तीसगढ़ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किए विभिन्न आसन
CM विष्णु देव साय ने किया योग
Yoga Day 2025: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) जशपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने विभिन्न योग आसन किए.
CM विष्णु देव साय ने किया योग
जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सुबह 7 बजे से योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय भी शामिल होने के लिए पहुंचे. योग शिक्षक ने यहां अलग-अलग आसान करवाए. CM साय ने भी योग किया.
#WATCH | Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai performs #Yoga on the occasion of #InternationalDayofYoga2025, in Jashpur pic.twitter.com/XG76Bp0jWv
— ANI (@ANI) June 21, 2025
‘योग को सभी अपनी दिनचर्या में शामिल करें’
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ की जनता को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं. योग को आगे बढ़ाने वालों को बधाईयां. योग नई विधा नहीं है. यह हजारों साल पुरानी विधा है. योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PM मोदी जी ने पहुंचाया है. योग के क्षेत्र में भारत विश्व गुरू है. पूरा संयुक्त राष्ट्र योग दिवस मना रहा है. योग को सभी अपनी दिनचर्या में शामिल करें. 24 घंटे में योग के लिए थोड़ा समय निकालें. बीमारी से बचने के लिए योग जरूरी है.’
बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किए विभिन्न आसन
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे. योग शिक्षकों ने लोगों को योग के आसन लगवाए. सभी ने विभिन्न-विभिन्न आसन किए.