‘आप बेहद ममतामयी हैं…’, जब सीएम साय ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तारीफ

CG News: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है. उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और जनजाति गौरव समाज के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं.
Chhattisgarh

सीएम साय ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तारीफ

CG News: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है. उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और जनजाति गौरव समाज के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं.

सीएम साय ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तारीफ

CM साय ने आगे कहा कि हमारे राज्य के नक्सल पीड़ित लोग राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. और उसके बाद जब वे वहां से लौटे तो बेहद खुश थे. आप बेहद ममतामयी हैं. जनजाति समाज के लोगों ने जो संघर्ष किया है. उनकी क्रांति अमर हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य को 25 साल पूरे हो गए हैं और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को हम याद करते हैं. रायपुर में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण किया गया है, और छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज का बहुत बड़ा इतिहास रहा है. सरकार जनजाति समाज के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- नितिन नबीन बने नीतीश कैबिनेट में मंत्री, बांकीपुर से चौथी बार जीतकर आए, छत्तीसगढ़ के हैं बीजेपी प्रभारी

जनजाति समाज के लोगों मिल रहा अधिकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति समाज के लोगों का अधिकार तेंदूपत्ता से भी जुड़ा हुआ है, और इसी वजह से तेंदूपत्ता का रेट बढ़ाया गया है और तेंदुपत्ते के संग्राहकों को चरण पादुका दिया जा रहा है. बस्तर में नक्सलवाद की वजह से वहां विकास प्रभावित हो रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद खत्म किया जा रहा है. नक्सलवाद का कमर टूट रहा है. बस्तर में भी विकास की रफ्तार पकड़ने वाली है, क्योंकि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस गिन रहा है. बस्तर के अलग-अलग इलाकों में बिजली पानी पहुंचाया जा रहा है. दूरसंचार के साधन स्थापित किए जा रहें हैं.

ज़रूर पढ़ें