‘125 दिनों तक रोजगार, 7 दिनों में होगा भुगतान…’ VB- G RAM G कानून को लेकर CM साय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें प्रमुख बातें
CM विष्णु देव साय
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने VB- G RAM G कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि VB- G RAM G अधिनियम विकसित भारत और विकसित गांव बनाने के लिए लाए हैं. मनरेगा का उद्देश्य 100 दिनों तक रोजगार उपलब्ध करवाना था, जिसे अब 125 दिन करवाया गया है. वहीं, मजदूरी भुगतान 7 दिनों के अंदर होगा. पहले 15 दिन में भी भुगतान नहीं हो पा रहा था.
‘7 दिनों में होगा भुगतान’
CM विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि VB- G RAM G अधिनियम विकसित भारत और विकसित गांव बनाने के लिए लाए हैं. अब 125 दिनों तक रोजगार मिलेगा और 7 दिनों में भुगतान होगा, जो पहले 7 दिनों में भी नहीं हो पा रहा था. अगर 7 दिन के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो अतिरिक्त भुगतान करना होगा. अब 60 दिन काम बंद होगा. किसानों के बुआई और कटाई के समय में. वहीं, इस अधिनियम के बनने से गांव से शहर के ओर जो पलायन होता था वो भी रुकेगा. इससे कई शिकायतों का आना भी बंद होगा.
अपडेट जारी है….