‘छत्तीसगढ़ अब नई पहचान बना रहा है…’ विदेश दौरे से रायपुर लौटे CM साय, कहा- यहां उद्योग और रोजगार के लिए बड़े मौके आने वाले हैं
CM विष्णुदेव साय
CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 दिवसीय विदेश दौरे से लौट आए हैं. वह 21 अगस्त से 30 अगस्त तक जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर थे. उनकी वापसी पर रायपुर एयरपोर्ट पर BJP कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. ढोल-नगाड़ा, और पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ CM साय का ग्रैंड वेलकम किया गया. इसके अलावा BJYM कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली. इस मौके पर CM साय ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ अब नई पहचान बना रहा है, यहां उद्योग और रोजगार के लिए बड़े मौके आने वाले हैं. जनता का भरोसा ही हमारी ताकत है.’
रायपुर लौटे CM साय
CM विष्णु देव साय रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर अगले 10 सालों में करीब 6 लाख करोड़ का निवेश भारत में आएगा, जिसका बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ में भी लगेगा. इस निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. आईटी, सेमीकंडक्टर, फार्मा और लॉजिस्टिक जैसी बड़ी कंपनियों से बातचीत हुई है. छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति और बौद्ध धरोहर को विदेशों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.कई कंपनियों ने निवेश के लिए MoU साइन किए हैं. छत्तीसगढ़ अब नई पहचान बना रहा है, यहां उद्योग और रोजगार के लिए बड़े मौके आने वाले हैं. जनता का भरोसा ही हमारी ताकत है.’
"विश्व में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है…" विदेश दौरे से लौटे CM साय, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत…#cmsai #foreign #visit #Japan #southkorea #VistaarNews @vishnudsai pic.twitter.com/XKntpKEfGz
— Vistaar News (@VistaarNews) August 30, 2025
CM साय ने कहा- ’22 अगस्त से 29 अगस्त तक जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा रही. टोक्यो और ओसाका सहित कई शहरों का दौरा करने का अवसर मिला. जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई.PM मोदी के जापान दौरे से भारत में 10 वर्षों में 6 लाख करोड़ का निवेश आने वाला है. यह देश की अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगा. छत्तीसगढ़ में भी औद्योगिक निवेश और विकास की एक नई ऊर्जा लेकर आएगा. हमारे जापान दौरे ने इस दिशा में राज्य को सीधे जोड़ने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि व नेतृत्व हमें निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे हैं. हमने अपने पवेलियन में राज्य की नई औद्योगिक नीति के बारे में बताया. सिरपुर के माध्यम से बौद्ध धर्म से प्रदेश के जुड़ाव को भी रखा. ढोकरा, कोसा जैसे हस्तशिल्प भी हमने प्रस्तुत किए. यात्रा में हमें जापान की संस्कृति को करीब से देखने का अवसर मिला. एक्सपो में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य था, जिसमें अपनी सारी जानकारी जापानी भाषा में दी. इस पहल को सभी ने सराहा इससे वहां लोगों को आसानी से सब कुछ समझ आया. खाद्य प्रसंस्करण, स्किल डेवलपमेंट, पर्यावरण संरक्षण, इलेक्ट्रानिक्स और ईवी जैसे सेक्टर के लिए छह निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए.’