छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की छापेमारी पर CM साय बोले- दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी
सीएम विष्णुदेव साय
CG News: छत्तीसगढ़ में आज फिर ACB-EOW की टीम ने बड़ा एक्शन लिया. जहां रविवार सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ में ACB और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर समेत 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग और जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के संबंध में यह बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.
दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी – CM साय
छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की छापेमारी पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. भ्रष्टाचार की शिकायतों पर एजेंसियां जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.
भूपेश बघेल ने साधा निशाना
वहीं प्रदेशभर में चल रही ACB-EOW की छापेमारी पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों को डराने धमकाने और पैसा वसूलने का कार्यक्रम चल रहा है. सबको फर्जी तरीके से फंसाने का काम इनका चल रहा है. एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर नहीं जाते.
प्रदेश भर में 18 जगहों पर ACB-EOW की छापेमारी
बता दें कि आज ACB-EOW की टीम ने रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों और कारोबारी हरपाल अरोरा के आवास पर छापा मारा है. अधिकारी दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा की जांच कर रहे हैं. वहीं बिलासपुर में भी 4 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी शराब घोटाले से जुड़े अनिल टुटेजा के भाई अशोक टुटेजा के घर पर की गई है. दयालबंद और जगमल चौक के आसपास ACB-EOW की जांच जारी है. वहीं, गोल बाजार में भी एक व्यापारी के घर दबिश की जानकारी सामने आई है.
ये भी पढ़ें- CGPSC 2025: जिस कोर्ट में पिता गार्ड, वहां बाबू के पद पर कार्यरत बेटा पहले ही प्रयास में बना DSP
इसके अलावा अंबिकापुर के पर्राडांड निवासी वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर तनवीर अहमद और सत्ती पारा निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल के घर छापा मारा है. अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच भी कर रही है.