CM साय ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण, नवनिर्मित अटल परिसरों का किया लोकार्पण

CG News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक पर स्थापित अटलजी की मूर्ति का अनावरण किया.
Chhattisgarh

CM साय ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

CG News: आज छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 अटल परिसर का लोकार्पण किया गया. इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है.

इस मौके पर छग के शहरी क्षेत्रों में 115 जगह अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किए हैं. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. छग आज उनकी जयंती को सुशासन दिवस की तरह मनाया जा रहा है.

CM साय ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

सीएम साय ने कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे पर अटल जी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, ईमानदार राजनीति और विकास की प्रेरणा देती रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार आज भी सरकार की नीतियों और निर्णयों में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे. सभी ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. लोगों ने अटल जी के लोकप्रिय नारों और कविताओं को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि, प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और उनकी जयंती को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में यह आयोजन अटल जी की विरासत और योगदान को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया.

ये भी पढ़ें- ‘अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं…’, धर्मांतरण पर CM साय का बड़ा बयान

अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं – CM साय

धर्मांतरण के लेकर CM साय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण होना ठीक बात नहीं है. अपनी इच्छा से धर्म अपनाता है तो कोई दिक्कत नहीं है. अशिक्षा, गरीबी और लालच देकर धर्म परिवर्तन किया जाता है, तो कतई उचित नहीं है. इसका विरोध होना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें