CM विष्णुदेव साय करेंगे हाई-टेक फार्मा यूनिट Aspire Pharmaceuticals का उद्घाटन, नवा रायपुर में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान

छत्तीसगढ़ के नव विकसित औद्योगिक क्षेत्र नवा रायपुर में “Aspire Pharmaceuticals” के अत्याधुनिक यूनिट का उद्घाटन 19 जुलाई को 1 बजे नया रायपुर स्थित सेक्टर 5 में एस्पायर फार्मासिटिकल का उद्घाटन होने जा रहा है.
Aspire Pharmaceuticals

एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स

CG News: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 19 जुलाई को 1 बजे नवा रायपुर स्थित सेक्टर 5 में एस्पायर फार्मासिटिकल का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथिमुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, अति विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे .

एस्पायर फार्मास्यूटिकल के द्वारा एक बहुत ही अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित उत्पादन इकाई है यह स्वचालित और पर्यावरण-संवेदनशील प्रणाली सहित प्रदेश में लगभग 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा यह संस्थान अनुसंधान, विकास और निर्यात के लिए भविष्य में छत्तीसगढ़ का विशेष केंद्र रहेगा.

Aspire Pharmaceuticals के निदेशक मंडल जिसमें कोमलचंद चोपड़ा, उज्जवल दीपक एवं अनिल देशलहरा ने बताया कि यह परियोजना ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य को औद्योगिक और चिकित्सा नवाचार का हब बनाने की दिशा में कार्यरत है. यह हाई-टेक फार्मा इकाई न केवल नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है, बल्कि यह राज्य के औद्योगिक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को भी एक नई दिशा देगी.

यह भी पढ़ें: आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं CG के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल? शराब घोटाले में ED ने बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया

यह यूनिट फार्मास्युटिकल्स निर्माण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाएगी और राज्य को वैश्विक औषधि मानचित्र पर स्थापित करने में मदद करेगी. “राज्य सरकार के उद्योग विभाग की आकर्षक नीतियों द्वारा प्रदान की गई सुगमता, NRDA द्वारा भूमि आवंटन, स्वास्थ्य विभाग / CGMSC की नीतियां / पॉलिसी का समर्थन और SIDBI की आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा ने हमें इस यूनिट को कम समय में स्थापित करने में सक्षम बनाया. हम यहां से वैश्विक स्तर की दवाइयों का निर्माण कर, छत्तीसगढ़ को फार्मा क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे.

ज़रूर पढ़ें