Operation Sindoor पर सीएम विष्णुदेव साय बोले, ‘हर-हर महादेव’, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'हर-हर महादेव, वंदे मातरम '. वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिखा, 'ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है'
cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

Operation Sindoor: मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे भारतीय सेना (Indian Army) ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में हमला करके आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) से लेकर कई दिग्गज नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है’.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘हर-हर महादेव, वंदे मातरम्’

पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमले के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिखा, ‘ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है’

ये भी पढ़ें: हैमर-स्कैल्प मिसाइलों के साथ राफेल ने पाकिस्तान में बरपाया कहर, भारतीय सेना ने मार गिराया पाक का JF-17 फाइटर जेट!

भारतीय सेना की पाक पर सर्जिकल स्ट्रइक पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 “सिंदूर” उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है. ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है. घर में घुसकर मारता है. जय हिंद की सेना, वंदे मातरम्.

छ्त्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. भारत माता की जय’

ज़रूर पढ़ें