CM विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी की, 70 लाख महिलाओं के खाते में 650 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए

Mahtari Vandan Yojana: शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी की. 70 लाख महिलाओं के खाते में 650 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई
CM Vishnudev Sai released the 13th installment of Mahtari Vandan

CM विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन की 13वीं किस्त जारी की

Mahtari Vandan Yojana: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के सांइस कॉलेज (Science College) में महतारी वंदन सम्मेलन और महिला मढ़ई का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu deo sai) ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की राशि जारी की. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे माता-बहनें किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं. निकाय चुनाव हुआ तो माता-बहनों ने साबित कर दिया.

70 लाख महिलाओं के खाते में भेजी गई राशि

शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी की. 70 लाख महिलाओं के खाते में 650 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. अब तक योजना के अंतर्गत 12 किस्त जारी की जा चुकी है. इन किस्तों के माध्यम से 7,838 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है.

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सशक्त हो रही महिलाएं, समृद्ध हो रहा छत्तीसगढ़. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन में प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ अंतर्गत 650 करोड़ 31 लाख रुपये की 13वीं किस्त जारी की गई.

ये भी पढ़ें: देश में महिला सशक्तिकरण की मिसाल है Chhattisgarh, साय सरकार का आधा बजट महिलाओं की जिम्मेदारी

उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश की मातृशक्ति के सर्वांगीण उत्थान व उनके सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना उल्लेखनीय योगदान दे रही है. मातृशक्ति को नमन!

‘प्रदेश में हो रही सुशासन की स्थापना’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि महिला मढ़ई में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए गए हैं. 20 लाख रुपये से ज्यादा का व्यवसाय हुआ है. लगातार प्रदेश में सुशासन स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सम्मान सुविधा प्रणाली से आंगनबाड़ियों कार्यकर्ताओं को मानदेय ऑनलाइन दिया जा रहा है. पहले ये राशि नगद दी जाती थी.

ज़रूर पढ़ें