CG News: राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णुदेव साय ने 10वीं-12वीं परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

CG News: लोकभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
Chhattisgarh meritorious students honoured

छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

CG News: राज्यपाल रमेन डेका मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. ये 2024 एवं 2025 के टॉप 10 मेधावी और विशेष पिछड़ी जनजाति के टॉप 01 विद्यार्थी है. स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

लोकभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल डेका ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “बोर्ड परीक्षाएं हमारे जीवन के लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रथम सीढ़ी है. आपने एक पड़ाव पार किया है अब अगले पड़ाव की ओर जा रहे हैं. जहां एक ओर इस सफलता की प्रेरणा आपको नवीन ऊर्जा के साथ प्रगति का रास्ता प्रशस्त करती है. वहीं यह सम्मान अन्य विद्यार्थियों को मेहनत, लगन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है”.

छत्तीसगढ़ की संस्कृति बहुत उन्नत है

आगे राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपार संभावनाओं का प्रदेश है. ‘धान का कटोरा‘ कहा जाने वाला राज्य अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति बहुत उन्नत है. हमें अपने राज्य की सनातन संस्कृति पर गर्व का भाव होना चाहिए.

राज्यपाल IIT-NEET स्टूडेंट्स को क्या बोले?

डेका ने कहा कि विद्यार्थी आईआईटी, नीट की परीक्षा देकर इंजीनियरिंग और मेडिकल मे जाना चाहते हैं, लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती है. इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं हैं. नए-नए विषय है, जहां आप कैरियर की ऊंची उड़ान भर सकते हैं. धैर्य के साथ आगे बढ़े. गिरना बड़ी बात नहीं है गिर कर खड़े होना महत्वपूर्ण है. सपना बड़ा होना चाहिए. सपनें को पूरा करने के लिए साधना और अभ्यास करना होता है.

उन्होंने मौलिकता और नवाचार पर जोर देते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बच्चें शिक्षा में आगे बढ़ रहे है, यह बहुत सराहनीय है.

सीएम विष्णु देव साय ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी हमारे देश एवं प्रदेश के भविष्य हैं. आप लोगों के कंधे पर देश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. आज जो सफलता आप सभी छात्रों को मिली है निश्चित ही इस सफलता के पीछे आपके शिक्षक ,गुरुओं और माता पिता का आशीर्वाद है. उनके आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था. इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन और बसंत पंचमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा हम सब पर सदैव मां सरस्वती का आशीर्वाद बना रहें.

239 मेधावी छात्रों के खाते में डेढ़ लाख रुपये दी गई

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि सत्र 2024 एवं 2025 के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 239 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल, प्रशस्ति पत्र और प्रत्येक विद्यार्थी को डेढ़-डेढ़ लाख की राशि सीधे उनके खाते में दी गई है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दिए इस प्रोत्साहन सेे शिक्षा के प्रति उनका रूझान बढ़ेगा और दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

विशेष पिछड़ी जनजाति के स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

कार्यक्रम में वर्ष 2024 के 110 और वर्ष 2025 के 129 टापर विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए. हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें-आज से रायपुर साहित्य उत्सव का हुआ आगाज़, जुटेंगे देश के दिग्गज साहित्यकार, जानें क्या कुछ रहेगा खास

ज़रूर पढ़ें