‘पहलगाम आतंकी हमला पाक प्रायोजित था’, CM साय बोले- आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाकर रहेंगे
विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने CM विष्णुदेव साय से बातचीत की.
Vistaar Sthapana Utsav 2025: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि ये पाकिस्तान प्रायोजित घटना थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाकर रहेंगे. सीएम ने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है. इस हमले में छत्तीसगढ़ का एक बेटा दिनेश भी मारा गया. ये पाकिस्तान प्रायोजित हमला था. PM सउदी अरब पर थे जिसे छोड़कर वापस आए. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’
‘नक्सलवाद जड़ से खत्म करेंगे’
वहीं नक्सलवाद को लेकर उन्होंने कहा, ‘नक्सलवाद पर कहा कि हमारी सरकार को 15 महीने पूरे हुए हैं. नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां आए और सुरक्षाबलों का हौसला बुलंद किया. 15 महीने में 350 से ज्यादा नक्सलियों मार गिराया गया और 1200 ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.’
नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर CM विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का कहना है कि विकास की धारा से जुड़िए. ऐसे लोगों के लिए 15 हजार की व्यवस्था की जा रही है. 10 हजार रुपये केंद्र की ओर से मिल रहे हैं. उनके लिए कई सारी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: ‘जब तक राजनीति में रहूंगा, कांग्रेस में ही रहूंगा…’, विस्तार न्यूज़ के मंच से टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
‘धर्मांतरण पर सख्ती बरतना बहुत जरूरी’
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा धर्मातंरण पर सख्ती बरतना जरूरी है. इस पर नया कानून लाये जाने की तैयारी की जा रही है. इस मानसून सत्र तक ये कानून लाया जाएगा.
‘प्रदेश में लगातार रोजगार के अवसर खोले जा रहे हैं’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 महीने की सरकार ने मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया. फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की. प्रदेश में अटल सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. पंचायत को सशक्त बनाने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है. 15 महीने में 8 हजार पदों पर भर्ती की गई. प्रदेश में लगातार रोजगार के अवसर खोले जा रहे हैं.