CG News: सीएम विष्णुदेव साय के जापान दौरे का तीसरा दिन आज, ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे, उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

CG News: सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के नागरिकों से आत्मीय मुलाकात हुई. इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ की प्रगति, अधोसंरचना, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और रोजगार सृजन पर विस्तृत चर्चा हुई
Tokyo: CM Vishnudev Sai met industrialists

टोक्यो: सीएम विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों से मुलाकात की

CG News: सीएम विष्णुदेव साय के जापान दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज तीसरा दिन है. इससे पहले सीएम ने प्रवास के दूसरे दिन राजधानी टोक्यो में एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जेट्रो) के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और क्लीन एनर्जी पर चर्चा हुई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर बात हुई.

भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री साय ने जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के नागरिकों से आत्मीय मुलाकात हुई. इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ की प्रगति, अधोसंरचना, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और रोजगार सृजन पर विस्तृत चर्चा हुई.

उन्होंने आगे लिखा कि उनके उत्साह और छत्तीसगढ़ को जापान के व्यवसायों से जोड़ने की प्रतिबद्धता ने विशेष रूप से प्रभावित किया. प्रदेश के विकास के प्रति उनका समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है.

प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया

जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित भारतीय दूतावास में अंतरिक्ष दिवस के पर आयोजित प्रदर्शनी का सीएम विष्णुदेव साय ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित ‘डीप स्पेस – टू द मून एंड बियॉन्ड’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

उन्होंने आगे लिखा कि अंतरिक्ष नवाचारों का यह समृद्ध अनुभव, राजनांदगांव में भारत सरकार के सहयोग से स्थापित होने वाले अंतरिक्ष निर्माण क्लस्टर को सशक्त दिशा प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: Mahadev Betting App मामले में गिरफ्तारी वारंट रद्द कराने कोर्ट पहुंचा मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर, 3 सितंबर को अगली सुनवाई

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे

जापान के बड़े शहरों में से एक ओसाका में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे. यहां दुनियाभर से आए उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे और वन-टू-वन बैठक हो सकती है.

ज़रूर पढ़ें