CG News: सीएम विष्णुदेव साय के जापान दौरे का तीसरा दिन आज, ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे, उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
टोक्यो: सीएम विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों से मुलाकात की
CG News: सीएम विष्णुदेव साय के जापान दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज तीसरा दिन है. इससे पहले सीएम ने प्रवास के दूसरे दिन राजधानी टोक्यो में एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जेट्रो) के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और क्लीन एनर्जी पर चर्चा हुई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर बात हुई.
भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री साय ने जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के नागरिकों से आत्मीय मुलाकात हुई. इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ की प्रगति, अधोसंरचना, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और रोजगार सृजन पर विस्तृत चर्चा हुई.
In Tokyo, had a fruitful meeting with Mr. Nakajo Kazuya, Mr. Ando Yuji & Mr. Hara Harunobu from @JETRO_InvestJP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 23, 2025
We discussed Chhattisgarh’s vast potential in IT, textiles, aerospace, automobiles, electronics & clean energy.
I invited JETRO to explore new avenues of investment in… pic.twitter.com/VdmLWJeGcr
उन्होंने आगे लिखा कि उनके उत्साह और छत्तीसगढ़ को जापान के व्यवसायों से जोड़ने की प्रतिबद्धता ने विशेष रूप से प्रभावित किया. प्रदेश के विकास के प्रति उनका समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है.
प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया
जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित भारतीय दूतावास में अंतरिक्ष दिवस के पर आयोजित प्रदर्शनी का सीएम विष्णुदेव साय ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित ‘डीप स्पेस – टू द मून एंड बियॉन्ड’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
On #NationalSpaceDay, visited the ‘Deep Space -To the Moon & Beyond’ exhibition, facilitated by @IndianEmbTokyo.
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 23, 2025
This enriching experience of space innovations will strengthen learning for the upcoming Space Manufacturing Cluster in Rajnandgaon, being developed with support… pic.twitter.com/MpHWVQcaln
उन्होंने आगे लिखा कि अंतरिक्ष नवाचारों का यह समृद्ध अनुभव, राजनांदगांव में भारत सरकार के सहयोग से स्थापित होने वाले अंतरिक्ष निर्माण क्लस्टर को सशक्त दिशा प्रदान करेगा.
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे
जापान के बड़े शहरों में से एक ओसाका में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे. यहां दुनियाभर से आए उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे और वन-टू-वन बैठक हो सकती है.